- Advertisement -
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) भारत के दो दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान वे अपनी पत्नी मेलानिया के साथ 24 फरवरी को ताजमहल (Tajmahal) का दीदार करने के लिए आगरा जाएंगे। ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए आगरा (Agra) में जबरदस्त इंतजाम किया जा रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप और उनके परिवार की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के पास होने के कारण उनकी बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी एनएसजी और यूपी पुलिस को सौंपी है। इस बीच ट्रंप के सुरक्षा इंतज़ामों से जुड़ी एक रोचक खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ताजमहल और उसके आसपास के इलाकों में बंदरों (Monkey) ने काफी उत्पात मचा रखा है, लिहाजा सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो जाए इसके लिए खासतौर पर लंगूरों (Baboons) को तैनात किया जा रहा है। खबर मिली है कि बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के रूट पर पांच लंगूरों की तैनाती की जा रही है। बता दें कि आगरा में ट्रंप कि सुरक्षा के लिए 10 कंपनी अर्धसैनिक बल, 10 कंपनी पीएसी के साथ एटीएस और एनएसजी के कमांडो को तैनात किया जाएगा। पैरामिल्रिटी फोर्स, पीएसी, एनएसजी कमांडो, एटीएस सड़क और छतों पर तैनात रहेंगे। वहीं ट्रंप के करीब रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां ही करेंगी।
- Advertisement -