-
Advertisement
बीजेपी के हस्ताक्षर अभियान पर बोले मुकेश- विपक्ष के लिए लंबा है रास्ता काटे नहीं कटेगा
ऊना। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ शुरू किए जा रहे हैं हस्ताक्षर अभियान पर चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष को यह समझना चाहिए कि अभी रास्ता बहुत लंबा है जो काटे नहीं कटेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को गठित हुए महज 2 माह का समय हुआ है और अभी लंबा वक्त सरकार ने काम करना है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपनी भूमिका निभानी है, जिसके चलते वह सरकार के खिलाफ इस तरह के अभियान शुरू कर रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में सरकार के साथ-साथ सजग विपक्ष का होना जरूरी है जिसके लिए विपक्ष को पहले सजगता के लिहाज से अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए।
हरोली में सिंचाई, पेयजल और सड़क योजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास
इससे पहले डिप्टी सीएम ने आज हरोली के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल, सिंचाई और सड़क योजना के लोकार्पण और शिलान्यास किये। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो योजनाएं लंबित चल रही हैं ,उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा, जिसके लिए अधिकारियों को एक्शन प्लान के साथ-साथ दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र की मजबूती के लिए बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए भी बिजली और पानी की सुविधा को प्राथमिकता के आधार पर जुटाने का काम शुरू कर दिया गया है। मुकेश अग्निहोत्री ने ग्राम पंचायत नगनोली में उठाऊ सिंचाई योजना का लोकार्पण किया, इसके बाद पंडोगा, पालकवाह, सिंगा, हलेड़ा, पूबोवाल में सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इन योजनाओं पर जल शक्ति विभाग द्वारा करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी।