-
Advertisement
सचिवालय से प्रदेश तक पहुंचेगा संदेश, सड़क दुर्घटनाएं होंगी कम- बोले डिप्टी सीएम
संजू/शिमला। परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत बुधवार को राज्य सचिवालय से रिज मैदान तक ‘वॉक फॉर सेफ्टी’ (Walk For Safety) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy Cm Mukesh Agnihotri) ने कहा कि राज्य सचिवालय से यह संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा। सचिवालय में ही प्रदेश के सभी बड़े काम होते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले वक्त में इस मुहिम को और भी ज्यादा तेज किया जाएगा। प्रदेश में 90 फ़ीसदी मामले सड़क दुर्घटनाएं मानवीय चूक की वजह से होती हैं। ऐसे में सावधानीपूर्वक ड्राइव करना बेहद जरूरी है।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश
हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 13 फीसदी तक की कमी आई है। राज्य सरकार इसे और कम करने का लक्ष्य लेकर आगे चल रही है। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से नियमों का पालन करते हुए ड्राइव करने की अपील की है। इस सेफ्टी वॉक में राज्य सचिवालय के कर्मचारियों का भी साथ मिला। इस मुहिम के जरिए हिमाचल प्रदेश में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की कोशिश की जा रही है।