- Advertisement -
नाहन। अपने दबंग स्वभाव के लिए पूरे जिला सिरमौर में चर्चित डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंट्री दिलीप सिंह नेगी की सरकार ने शक्तियां छीन ली हैं, अब उन्हें वापस ओएसडी के पद पर तैनात किया गया है। पिछले कई वर्षों से लंबित फाइलों को खंगालकर सैंकड़ों बेरोजगारों के लिए रोजगार देने वाले दिलीप सिंह नेगी को सख्त एक्शन लेने महंगे पड़ गए।
अपने 6 माह से कार्यकाल में ही दिलीप सिंह नेगी ने न केवल प्रांरभिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली को चुस्त दुरूस्त बनाया, बल्कि,अपने कामकाज में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई। दंबग स्वभाव व सख्त एक्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला सिरमौर के स्कूलों में शिक्षक भी 9 बजे से पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं।
माना जा रहा है कि पीटीएफ के जिला अध्यक्ष के खिलाफ की गई निलंबन की कार्रवाई उन्हें महंगी पड़ गई। दिलीप सिंह नेगी से सरकार ने प्रारंभिक उपनिदेशक की शक्तियां छीन वापस ओएसडी के पद पर तैनात कर दिया है। फिलहाल सिरमौर के प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार शिक्षा उपनिदेशक उच्च को सौंप दिया गया है। बता दें कि दलीप नेगी अपने दबंग व सख्त एक्शन की बदौलत सिरमौर की शिक्षा महकमे में चर्चित चेहरा बनकर उभरे। माना जा रहा है कि उनकी सख्ती ही उनकी डिमोशन का कारण बनी।
- Advertisement -