- Advertisement -
शिमला। विधानसभा के मंगलवार से शुरू होने जा रहे बजट सत्र (Budget session) से पहले आज विस उपाध्यक्ष ने सत्तापक्ष-विपक्ष से रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है। इसके लिए विधानसभा के उपाध्यक्ष हंस राज (Deputy Speaker Hans Raj) ने विधानसभा सचिवालय स्थित अपने कक्ष में सत्र के संचालन में सहयोग देने के लिए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) तथा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज (Parliamentary Affairs Minister Suresh Bhardwaj) के साथ बैठक की।
इस अवसर पर हंस राज ने सत्तापक्ष तथा विपक्ष से सत्र के संचालन में अपना रचनात्मक सहयोग देने की अपील की तथा सभी सदस्यों से सदन के समय का सदुपयोग जनता से जुड़े मुद्दों के लिए करने का आग्रह किया। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी सदस्य महत्वपूर्ण विषयों पर सदन की गरिमा बनाए रखते हुए चर्चा में भाग लेंगे तथा सदन के समय का सदुपयोग प्रदेश व जनहित में करेंगे । इस तरह की बैठक हर सत्र से पहले होती है ताकि सत्तापक्ष व विपक्ष शोर-शराबा ना करें।
- Advertisement -