- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस (Tejas) ने शनिवार को पहली बार नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रमादित्य (INS Vikramaditya) पर सफल अरेस्टेड लैंडिंग की। डीआरडीओ ने शनिवार को बताया कि लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (N) MK1 तेजस के नौसेना के लिए विकसित संस्करण की पहली बार आईएनएस विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कराई गई। डीआरडीओ ने बताया, ‘यह पहली लैंडिंग कोमोडोर जयदीप मावलंकर ने की।’
This is how the developmental LCA (N) MK1 made the Maiden Arrested Landing on board the #AircraftCarrier #INSVikramaditya today. pic.twitter.com/Kfbj9aF1Rz
— SpokespersonNavy (@indiannavy) January 11, 2020
नौसेना ने ट्वीट किया, ‘इससे नौसेना के लिए दोहरे डेक को ध्यान में रखकर लड़ाकू विमान विकसित करने में मदद मिलेगी।’ इस सफल लैंडिंग के बाद रूस, अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन के बाद भारत विमान वाहक पोत पर अरेस्टिड लैंडिंग कराने वाला छठा देश बन गया है। शनिवार सुबह 10 बजकर दो मिनट पर इसकी लैंडिंग हुई।
Extremely happy to learn of the maiden landing of DRDO developed LCA Navy on INS Vikramaditya.
This successful landing is a great event in the history of Indian Fighter aircraft development programme.
Congratulations to Team @DRDO_India & @indiannavy for this achievement.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 11, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस की लैंडिंग के बाद डीआरडीओ और नौसेना को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘डीआरडीओ द्वारा विकसित तेजस की आईएनएस विक्रमादित्य पर पहली लैंडिंग के बारे में जानकर बेहद खुशी हुई। यह सफल लैंडिंग भारतीय लड़ाकू विमान विकास कार्यक्रम के इतिहास में एक शानदार पल है। इस सफलता के लिए डीआरडीओ और नौसेना को बधाई।’
- Advertisement -