-
Advertisement
भुट्टो का विवेक शर्मा पर हमला, बोले- पूरी उम्र कांग्रेसी होने का करते रहे ढोंग
Himachal By Election: ऊना। कांग्रेस के प्रत्याशी विवेक शर्मा (Vivek Sharma) द्वारा बीजेपी प्रत्याशी पर विधानसभा क्षेत्र के साथ दगाबाजी करने को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर भी देवेंद्र भुट्टो (Devendra Bhutto) ने जमकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि विवेक शर्मा और उनका परिवार पूरी उम्र कांग्रेसी होने का ढोंग करते रहे लेकिन कांग्रेस को वोट नहीं दिया। केवल अपने परिवार को टिकट मिलने की स्थिति में ही उन्होंने कांग्रेस (Congress) के प्रति वफादारी दिखाई। बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि जब कोई किसी का मुकाबला नहीं कर सकता तो उसकी बदनामी ही की जाती है और यही काम कांग्रेस के प्रत्याशी कर रहे हैं।
ठाकुर रणजीत सिंह के साथ की दगाबाजी
भुट्टो ने वर्ष 1977 की घटना को याद करते हुए कहा कि ठाकुर रणजीत सिंह (Ranjit Singh) को सीएम के पद तक पहुंचने से किसने रोका था विधानसभा क्षेत्र की जनता सब जानती है। यदि उस वक्त ठाकुर रणजीत सिंह के साथ दगाबाजी नहीं की गई होती तो आज विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर कुछ और होती। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र ( Kutlehar Assembly Constituency) में हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी द्वारा सोमवार को लोअर क्षेत्र में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पार्टी प्रत्याशी की मौजूदगी में बीजेपी के वयोवृद्ध कार्यकर्ताओं ने रिबन काटकर इस कार्यालय का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दशकों तक पार्टी की निःस्वार्थ सेवा करने वाले कार्यकर्ता ही संगठन की असली पूंजी है।