- Advertisement -
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के परिणाम आए 13 दिन पूरे हो चुके हैं ऐसे में भी बीजेपी और शिवसेना के बीच कोई समझौता होते हुए नहीं दिख रहा है। इसी बीच देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार शाम को राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म हो रहा है, मगर अब तक तय नहीं हो सका है कि सरकार कौन बनाएगा। सरकार बनाने को लेकर जहां पहले बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान देखने को मिल रही थी वहीं अब इस मामले में कांग्रेस ने भी बयान दिया है। कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने उनके विधायकों को तोड़ने के लिए 25 करोड़ का ऑफर दिया है।
- Advertisement -