-
Advertisement
Maharashtra CM : फडणवीस अढ़ाई साल के लिए बनेंगे सीएम,फॉर्मूला तय-फिर शिंदें होंगे सीएम !
Devendra Fadnavis Will Be CM : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) के नतीजे आने के बाद कल यानी 26 नवंबर तक सरकार का हर हाल में गठन होना है। वजह ये है कि विधानसभा का कार्यकाल इस दिन खत्म हो रहा है। अगर सरकार का गठन नहीं होता है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पडेगा। इसलिए ही कल तक सरकार का गठन हो जाएगा। बंपर जीत के बाद महायुति अभी तक सीएम की कुर्सी पर फंसी हुई है। हालांकि, दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि (RSS) आरएसएस व बीजेपी (BJP) ने मिलकर रास्ता निकाल लिया है। सीएम (CM) की कुर्सी पहले अढ़ाई साल के लिए देवेंद्र फडणवीस के नाम कर दी गई है। यानी पहले अढ़ाई साल फडणवीस महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे।
महायुति फडणवीस के नाम का आज कर सकती है ऐलान
आज यानी सोमवार को महायुति फडणवीस के नाम का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला तय हुआ है। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों में छह से सात विधायक पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला भी तय हो गया है। इस हिसाब से बीजेपी के खाते में 22 से 24, शिंदे गुट को 10 से 12 व अजित गुट (Ajit Group) को 8 से 10 मंत्री पद मिलेंगे।
फडणवीस को अढ़ाई साल बाद दिल्ली ले जाने पर सहमति
महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) रेस में यूं भी बहुत आगे दिख रहे थे,बीजेपी को राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जीत दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा है। इसलिए ही आरएसएस व बीजेपी ने उनके नाम पर लगभग सहमति जता दी है। उस हिसाब से फडणवीस तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। वह पहले अढ़ाई साल सीएम के पद पर बने रहेंगे। उसके बाद उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में ले जाने की बात चल रही है। अगले अढ़ाई साल के लिए एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को सीएम बनाया जाएगा। बाक देखना होगा आज दिन में राजनीति क्या करवट लेती है।
-पंकज शर्मा