- Advertisement -
चिंतपूर्णी। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में श्रद्धालु हवन में आहुतियां डाल सकेंगे। कोविड-19 के चलते देश में लगे लॉकडाउन के दौरान जहां एक तरफ मंदिर के कपाट पूरी तरह बंद कर दिए गए थे। वहीं छह महीने बाद मंदिर के कपाट खुलने के बावजूद श्रद्धालुओं को हवन में आहुतियां डालने की अनुमति नहीं दी जा सकी थी। मंदिर न्यास ने श्रद्धालुओं के हवन में भाग लेने पर लगाई रोक को हटा लिया है। हालांकि, हवन में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा। डीसी ऊना राघव शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। वहीं बुधवार को श्रद्धालु भी हवन में भाग लेते हुए नजर आए। गौरतलब है कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद से ही श्रद्धालुओं की लगातार मांग उठ रही थी कि उन्हें माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के साथ ही हवन में आहुतियां डालने की अनुमति दी जाए।
- Advertisement -