-
Advertisement
Kangra के मंदिरों में मुख्य गर्भगृह में जा सकेंगे श्रद्धालु, प्रशासन ने हटाई पाबंदी
कांगड़ा। शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी, ज्वालाजी व सिद्धपीठ चामुंडा देवी में अब श्रद्धालु मुख्य गर्भगृह में जा सकेंगे। सरकार व जिला प्रशासन कांगड़ा (Kangra) ने गर्भगृह जाने पर लगाई पाबंदी (Restriction) को हटा दिया है। डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश प्रजापति ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने की अनुमति को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। बता दें कि कोरोना (Corona) संकट के चलते बंद कांगड़ा के मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था, लेकिन गर्भगृह के अंदर जाने पर पाबंदी बरकरार थी। इससे श्रद्धालु दूर से ही दर्शन कर पा रहे थे। अब आज से कोरोना काल से पहले की स्थिति बहाल हो गई है और श्रद्धालु मुख्य गर्भगृह में जाकर अब माथा टेक सकेंगे।
यह भी पढ़ें: श्रद्धालुओं को Youtube पर मिलेगी मां चिंतपूर्णी मंदिर के बारे जानकारी
सरकार व प्रशासन ने लोगों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया है। वहीं, अब कोरोना के मामलों में भी कमी आई है। ऐसे में गर्भगृह में अंदर जाने की अनुमति श्रद्धालुओं को मिल गई है। शक्तिपीठ माता श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर (Shri Bajreshwari Devi Temple) के पुजारी वर्ग के प्रधान व वरिष्ठ पुजारी पंडित राम प्रसाद शर्मा ने प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु मंदिर तो आना शुरू हो गए थे, लेकिन गर्भगृह में प्रवेश पर पाबंदी के चलते दूर से ही दर्शन कर पा रहे थे। इससे कुछ श्रद्धालु नाराज होकर भी जा रहे थे। उन्होंने प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से भी मांग की थी कि अब कोरोना संकट लगभग कम हो चुका है और श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने की अनुमति दी जाए, जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा।