- Advertisement -
बिलासपुर। आज गुरु पूर्णिमा है, इस अवसर पर सुबह के समय शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं की खूब भीड़ रही। भारी संख्या में लोग मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। आज गुरु पूर्णिमा के साथ श्रावण सक्रांति भी है, इसलिए दिन काफी शुभ माना गया है। इसी कारण लोग मंदिर में दर्शन के पहुंचे।
आज से श्रावण मास शुरू हुआ है। इस माह में शिव की पूजा अर्चना करने से लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती है। पूरे श्रावण माह में भक्तों का शिवालय और मंदिरों में तांता लगा रहेगा। हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्यों पंजाब, उतर प्रदेश, हरियाणा से बारी संख्या में श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए आए।
- Advertisement -