-
Advertisement
DGP बोले- Arogya Setu ऐप डाउनलोड करते वक्त इस बात का जरूर रखें ध्यान
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने कहा कि आरोग्य सेतू ऐप डाउनलोड करते वक्त एक बात का ध्यान जरूर रखें। Arogya Setu. APK एप्लीकेशन को भूल कर भी डाउनलोड ना करें। Arogya Setu. APK एप्लीकेशन काफी खतरनाक है। इससे आपका सारा डाटा कोई और चोरी कर सकता है। सिर्फ आरोग्य सेतू ऐप ही डाउनलोड करें और सही जानकारी इसमें डालें। यहां जारी एक वीडियो संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि पिछले कल देखने में आया, पंजाब से हिमाचल आने वाले लोग हिमाचल के मैहतपुर बॉर्डर पर पंजाब क्षेत्र में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बना रहे थे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी आह्वान किया है कि दो गज की दूरी कायम रखें। लोग हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।
यह भी पढ़ें: बीच Lockdown होटल में अय्याशी कर रहे रईसजादे पकड़ाए, सेक्स रैकेट का भांडा फूटा
उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आए लोग होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) के नियमों का पालन करें। हो सकता है कि आप स्वस्थ्य हो, लेकिन फिर भी आप कोरोना वायरस करियर हो सकते हैं। सीनियर सिटीजन से दूर रहें। अलग कमरे में रहें। घर में रहते हुए भी मास्क पहने। बार-बार हाथ धोएं। अगर किसी कोई लक्षण आता है तो इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें। उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार भी मास्क (Mask) नहीं पहन रहे हैं। दुकानदार खुल भी मास्क पहने और सामान लेने आने वाले लोगों को भी नियम का पालन करने के लिए कहें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करवाएं। उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पूणे के निदेशक ने कहा है कि कोरोना वैक्सीन तैयार करना शुरू करेंगे। अगर इसका ह्यूमन ट्रायल कामयाब होता है तो कुछ माह में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। जोकि एक अच्छी बात है।