-
Advertisement
आपदा के दौरान पुलिस डटी रही, खड़ी रही और जुटी रही- बोले डीजीपी
मंडी। हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू का कहना है कि आपदा के दौरान पुलिस की सक्रियता से जान माल का नुकसान कम हुआ है। पुलिस मैदान में पूरी तरह से डटी रही, खड़ी रही और जुटी रही। यह बात डीजीपी संजय कुंडू ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पंडोह का दौरा करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कही। कुंडू ने कहा कि पंडोह क्षेत्र को बारिश के कारण काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 100 साल पुराना ऐतिहासिक पुल ढह गया है जिससे कुनैक्टिविटी प्रभावित हुई है। सरकार प्रभावितों की हरसंभव मदद कर रही है। आपदा के इस दौर में मंडी जिला पुलिस ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। पुलिस ने इस दौरान पूरी मुस्तैदी दिखाई और लोगों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ उन्हें सुरक्षित रखने की दिशा में कार्य किया। उन्होंने इस कार्य के लिए डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन गर्ग और एएपी मंडी सौम्या सांबशिवन सहित पुरी पुलिस टीम की जमकर पीठ थपथपाई।
प्रभावित लोगों से मुलाकात करके उन्हें ढांढस बंधाया
कुंडू ने लोगों से अपील की कि यदि आपदा के दौरान कोई व्यक्ति लापता हो गया है तो उसकी सूचना एसपी मंडी या नजदीकी थाना को दें ताकि उसे ढूंढने का कार्य शुरू किया जा सके। इस दौरान उन्होंने प्रभावित लोगों से मुलाकात करके उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर उनके साथ सेंट्रल रेंज मंडी के डीआईजी मधुसूदन गर्ग, एसपी मंडी सौम्या सांबशिवन, एएसपी मंडी सागर चंद्र, थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर और थाना प्रभारी मंडी सदर सकीनी कपूर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े:सोलन में प्रत्येक बाढ़ प्रभावित परिवार को 1-1 लाख की मदद