-
Advertisement
ब्रेकिंगः डीजीपी संजय कुंडू को पद से हटाया, अब आयुष विभाग में प्रधान सचिव होंगे
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट (High Court)के आदेशों के बाद डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) को पद से हटा दिया है। सरकार ने आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू को आयुष विभाग का प्रधान सचिव (Principal Secretary of AYUSH Department) लगाया है। वे अमनदीप गर्ग को आयुष विभाग के पदभार से भारमुक्त करेंगे। इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से कुछ देर पहले ही आदेश जारी किए गए हैं।
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए कुंडू
हाईकोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा को धमकी देने से जुड़े मामले में आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू (IPS officer Sanjay Kundu) व कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पद से हटा कर कहीं और स्थानांतरित करने के आदेश दिए थे। इसी बीच संजय कुंडू ने हाईकोर्ट के आदेशों को सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट में आईपीएस संजय कुंडू बनाम रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट ऑफ हिमाचल प्रदेश का मामला अभी लिस्ट होना है। हिमाचल सरकार को चार जनवरी को हाईकोर्ट के ऑर्डर की कंप्लायंस रिपोर्ट देनी है, लेकिन उससे पहले ही संजय कुंडू को आयुष विभाग के प्रधान सचिव का जिम्मा सौंप दिया है। इसके बाद कांगड़ा की एसपी के संबंध में सरकार को फैसला लेना है।
नए डीजीपी को लेकर चर्चा
संजय कुंडू को हटाने के बाद अब प्रदेश में नए डीजीपी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वरिष्ठता के आधार पर 1989 बैट के एसआर ओझा और 1992 बेट के अतुल वर्मा का नाम आगे है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group