-
Advertisement
DGP बोले- बाद में पछताने से अच्छा एहतियात बरतें पुलिस कर्मी, भूल कर भी ना करें ऐसा
शिमला। कोरोना वायरस (Coronavirus) की इस जंग में दिन-रात ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को हिमाचल पुलिस के डीजीपी (DGP) ने कुछ सलाह दी है। जारी वीडियो संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि पुलिस जवान भी बाद में पछताने से अच्छा है कि जरूरी एहतियात बरतें। कई बार गाड़ी में बैठा व्यक्ति मोबाइल (Mobile) दे देता है कि ऑफिसर से बात करें। तो ऐसा बिल्कुल नहीं करें। किसी के मोबाइल से बात ना करें। सिर्फ पास आदि चेक करें। अगर फोन पर बात करना जरूरी हो तो अपने मोबाइल से करें।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः 18 मार्च को HRTC की बसों में नालागढ़ पहुंचे थे तीन कोरोना पॉजिटिव
गाड़ी को बिल्कुल ना छुएं। क्योंकि मेटल व प्लास्टिक पर कोरोना वायरस के काफी समय तक जीवत रहने की संभावना होती है। गाड़ी के पास भी ना जाएं। सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें। घर जाने पर यूनिफार्म को अलग ही रखें। इसके बाद नहा लें। साथ ही घर में बुजुर्गों से भी सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखें। डीजीपी ने कहा कि अस्पताल व क्वारंटाइन आदि ड्यूटी पर तैनात पुलिस स्टाफ हाई रिस्क पर होता है। पुलिस वालों को मास्क और पीपीई किट उपलब्ध करवाई जा रही है। आने वाले दिनों में जरूरत के हिसाब से और मास्क व पीपीई किट उपलब्ध करवाई जाएगी।