- Advertisement -
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने कहा कि खरीददारी करते वक्त करंसी या सिक्को का इस्तेमाल कम करें या बिल्कुल भी ना करें। अगर हो सके तो डिजिटल पेमेंट (Digital payment) ही करें। अगर आप करंसी (नोट) का लेते भी हैं तो घर आकर उसे अलग एक जगह रखे दें और 12 घंटे बाद उठाए, ताकि वायरस मर सके। आज जारी वीडिया संदेश में डीजीपी एसआर मरड़ी ने कहा कि हिमाचल में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी है। कुछ लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और कुछ पहन तो रहें हैं, लेकिन सही तरीके से नहीं।
पुलिस कल से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने वालों पर कार्रवाई शुरू करेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि जरूरी नहीं बाजार से खरीदकर ही मास्क पहनना है। घर पर बनाया मास्क भी पहना जा सकता है। घर पर बनाए मास्क को शाम को गर्म से साबुन के साथ रोजाना धोएं। तब ही दोबारा उसे लगाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर कई फेक खबरें आ रही हैं। पुलिस फेक न्यूज (Fake News) फैलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन लोग भी ऐसी फेक न्यूज पर ध्यान पर दें। लोग सतर्क रहें।
- Advertisement -