-
Advertisement
Zoom ऐप का प्रयोग कर रहे हैं तो जरूर पढ़ें यह खबर, क्या बोले DGP-जानें
शिमला। हिमाचल पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi) ने कहा कि वीडियो कॉलिंग ऐप जूम (Video Calling App Zoom) का इस्तेमाल लैपटॉप या फिर मोबाइल में ना करें। अगर किसी ने इस्तेमाल करनी भी है तो बहुत ही ज्यादा सावधानी के साथ। ऑफिशियल वार्तालाप के लिए तो बिल्कुल भी इस ऐप का प्रयोग ना करें। यह भारत सरकार के आदेश हैं। आदेशों का पालन करना हम सबका कर्तव्य है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में फंसे कश्मीरी मजदूरों को लेकर सभी SHO को DGP के निर्देश
बता दें कि लॉकडाउन (Lockdown) के बीच वीडियो कॉलिंग ऐप जूम का काफी तेजी से इस्तेमाल बढ़ा है। हालांकि अब इस ऐप को असुरक्षित बताया जा रहा है। वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइज़री जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है, ऐसे में लोग इसका सावधानी से इस्तेमाल करें। वहीं डीजीपी ने कहा कि कोविड 19 (Covid-19) को लेकर कई ऐप आ रही हैं। लोग इन ऐप को भी मोबाइल (Mobile) में डाउनलोड करने से परहेज करें। अपने मोबाइल पर बैंक खाता, ओटीपी, एटीएम आदि की गोपनीय जानकारी ना रखें।