Home » हिमाचल •
सिरमौर » नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कमरा देने वाला ढाबा मालिक गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कमरा देने वाला ढाबा मालिक गिरफ्तार
Update: Wednesday, December 5, 2018 @ 5:45 PM
नाहन। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो घंटे के लिए पांच सौ रुपए लेकर कमरा देने वाले ढाबा मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बद्रीनगर में ढाबा चलाने वाले कुलदीप को पुलिस ने पोस्को एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया। बता दें कि महिला पुलिस थाना नाहन में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला पंजीकृत हुआ था। इस मामले में आरोपी सोहन सिंह उर्फ़ सोनू के खिलाफ केस दर्ज करने के कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया था।

इलाके की एक नाबालिग ने महिला थाने में दुष्कर्म शिकायत दर्ज करवाई थी। नाबालिगा का आरोप है कि पांवटा साहिब उपमंडल के एक युवक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की शिकायत पर महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। मामले की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर बबीता राणा ने की है।