- Advertisement -
कांगड़ा। प्रदेश के बाहर ढाबों में लूट रहे यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने बड़ा ऐलान किया है।
बाली ने सोशल मीडिया में सूचना जारी कर कहा कि दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच HRTC की बसें जहां पर खाने के लिए रुकती हैं, वहां पर थाली के रेट तय कर दिए गए हैं। बाली ने कहा कि अगर इन ढाबों में सवारियों से ज्यादा दाम वसूले जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ढाबों में खाने को लेकर और साफ- सफाई को लेकर यात्रियों को कोई परेशानी होती है तो वे इसका वीडियो बनाकर नीचे दिए गए नंबरों पर भेजें।
ये हैं निर्धारित रेट…
श्रेणी- AC / Volvo:
1. सुखदेव ढाबा रेस्टोरेंट मुर्थल: 130 रुपये
2. मिर्ची रेस्टोरेंट, अंबाला: 165 रुपये
3. अंबाला हवेली: 150 रुपये
4. द विवान रिजॉर्ट, करनाल: 165 रुपये
5. न्यू मयूर डीलक्स ढाबा, समाना बाहू: 150 रुपये
6. द डिवाइन स्टार ढाबा, नीलोखेड़ी करनाल: 120 रुपये
श्रेणी- साधारण…
1. बाबा ढाबा, समाना बाहू: 50 रुपये
2. महादेव ढाबा, नीलोखेड़ी: 50 रुपये
3. द फूड विलेज पंजाबी ढाबा, अंबाला: 50 रुपये
परिवहन मंत्री ने कहा कि एचआरटीसी यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उधर, चीफ जनरल मैनेजर एचआरटीसी रघुबीर सिंह का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि ढाबों के नाम ओर खाने की रेट लिस्ट यात्रियों को बताई गई हैं। लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद उक्त ढाबा मालिकों को सबक सिखाने लिए यह पहल की गई है। लोग ज्यादा से ज्यादा इसे पढ़े और दूसरों को भी बताएं, ताकि यात्रा करने वाले लोगों की जेब को खाली होने से बचाया जा सकें। इससे पहले भी एचआरटीसी कार्रवाई करती रही हैस लेकिन अब ढाबों और खाने के रेट को भी सार्वजनिक किया गया है।
यहां भेजें व्हाट्सएप…
अशोक तिवारी, IPS- मैनेजिंग डायरेक्टर, HRTC: 98163 66004
रघुबीर सिंह- चीफ जनरल मैनेजर, HRTC: 94180 00524
- Advertisement -