-
Advertisement
Dharampur | Two Apple Truck | Accident
/
HP-1
/
Oct 08 20243 months ago
थाना धर्मपुर के अंतर्गत धर्मपुर थाना से करीब 600- 700 मीटर चंडीगढ़ की तरफ सोफत पेट्रोल पंप के पास सेस से लदे दो ट्रक गिरे हैं। एक ट्रक गत रात्रि समय करीब 9 बजे गिरा जबकि दूसरा आज सुबह गिरा है। ये ट्रक शिमला की तरफ से चंडीगढ़ जा रहे थे। दोनों ही ट्रक करीब एक ही जगह पर अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर 30-40 फीट पहाड़ी से नीचे गिर गये हैं। । जिससे ट्रकों में सवार उनके चालक व परिचालकों को चोटें आई हैं। जिन्हें इलाज हेतु सीएससी धर्मपुर का ले जाया गया है।
Tags