- Advertisement -
धर्मशाला। अगर आप धर्मशाला में दशहरा देखने जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें। नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। यहां मनाए जाने वाले जिला स्तरीय दशहरा उत्सव के आयोजन के उपलक्ष्य में पुलिस मैदान धर्मशाला में दशहरे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बहुत सारे लोगों के आने की संभावना रहती है। बीते वर्षों के अनुभव के अनुसार बहुत सारे लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करके दशहरे में चले जाते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है।
एसएसपी संतोष पटियाल ने बताया कि इस वर्ष इसे व्यवस्थित करते हुए वाहनों को खड़ा करने की व्यवस्था राजकीय महाविद्यायल धर्मशाला व साईं पार्किग में की गई है। 19 अक्टूबर 3 बजे शाम से 7.30 बजे शाम तक कॉलेज चौक से पुलिस ग्राउंड की तरफ, केसीसी बैंक से पुलिस मैदान की तरफ व उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय से पुलिस मैदान की तरफ आने वाले हर प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।
- Advertisement -