- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में 14 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित पवित्र ड्रिलबू पर्वत की महापरिक्रमा के लिए देश-विदेश के बौद्ध अनुयायी लाहुल पहुंचने शुरू हो गए हैं। इस परिक्रमा के लिए विशेष तौर पर भूटान के धर्मगुरु ग्यालवे रिंपोछे भाग लेंगे जो शनिवार को कुल्लू जिला के शाड़ावाई स्थित गोंपा में पहुंचे।
यहां यंग दुक्पा संग गरशा ने किया स्वागत किया। वे 9 से 12 सितंबर तक होने वाली महापरिक्रमा में भाग लेंगे। जंगपो ने बताया कि 9 सिंतबर को धर्मगुरु ग्यलवे का रोहतांग पास और कोकसर में पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। रोहतांग के बाद धर्मगुरु तुपचीलिंग गोंपा जाएंगे।
- Advertisement -