- Advertisement -
श्रद्धा मर्डर केस पर गुस्साए धर्म जागरण मंच ने एक विरोध प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता मंच के जिला देहरा के प्रमुख संतोष कुमार ने की। इस दौरान ज्वालामुखी में खूब नारे लगाए गए। इस दौरान लव जिहाद बंद करने की अपील की गई। वहीं एसडीएम मनोज ठाकुर के माध्यम से एक केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान मंच के जिला प्रमुख संतोष कि ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। धर्म जागरण मंच के कार्यकारिणी सदस्य चुन्नी लाल ने कहा कि इस जघन्य अपराध के लिये आफताब को फांसी की सजा दी जाए । इस प्रकार की जिहादी मानसिकता भारत में बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है। कन्हैया लाल की निर्मम हत्या तथा निधि की हत्या भी इसी जिहादी मानसिकता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आए दिन धर्मान्तरण व लव जिहाद के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। इस प्रकार के अपराधों के लिए कड़ी सजा दी जाए। इस दौरान मंच से सुरेश कुमारएचुन्नी लालएकाका रामए कर्म चंदएसुनीता देवीएप्रिंस चौधरीएशिवेंद्र सैनी सहित लगभग 50 लोगो ने प्रदर्शन में भागीदारी सुनिश्चित की।
- Advertisement -