- Advertisement -
मंडी। एक दिव्यांग महिला अपने पति की मौत के सही कारणों को जानने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई है। बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले कोठीगैहरी गांव निवासी धर्मी देवी के पति चेतराम की लाश दो महीने पहले मंडी शहर में सुकेती खड्ड के किनारे मिली थी। लाश मिलने से तीन दिन पहले से चेतराम लापता था।
परिजनों के अनुसार वह शादी समारोह में काम करने के लिए गया हुआ था, लेकिन घर नहीं लौटा। तीन दिन बाद पुलिस ने लातपा चेतराम के शव को सुकेती खड्ड के पास से बरामद किया था। अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा सकी है कि यह हत्या है फिर हादसा। मृतक चेतराम की पत्नी धर्मी देवी इस बात को जानने के लिए बार-बार पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट रही है।
हालांकि धर्मी देवी को किसी पर कोई शक नहीं लेकिन वह यह जानना चाहती है कि उसके पति की मौत हुई तो कैसे हुई। क्या किसी ने मार कर वहां फैंका या फिर यह एक हादसा था। धर्मी के अनुसार उसका पति काम करने कहीं और गया था और शव उसका कहीं और से बरामद हुआ। जहां से शव बरामद हुआ वहां तो मृतक के जाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता था। पुलिस के पास सीसीटीवी की फुटेज भी आई है, लेकिन उससे भी पुलिस को केस सुलझाने में कोई खास मदद नहीं मिल पाई है। धर्मी देवी ने मांग उठाई है कि मामले की जल्द और सही जांच की जाए।
पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार
वहीं, जब इस बारे में एएसपी मंडी भूपिंद्र सिंह कंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की एफएसएल रिपोर्ट आना अभी बाकी है और उस रिपोर्ट से ही इस बात सही पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट को जल्द मंगवाया जा रहा है, ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके। बता दें कि धर्मी देवी दिव्यांग है और उसका पति भी दिव्यांग ही था। पति के चले जाने के बाद अब धर्मी देवी पर परिवार की सारी जिम्मेदारियां आ गई हैं। परिजनों से सरकार से पीडि़ता को रोजगार मुहैया करवाने की गुहार भी लगाई है।
- Advertisement -