- Advertisement -
कांगड़ा। स्थानीय नगर परिषद ऑफिस परिसर में धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट ने एक नई एंबुलेंस लोगों को समर्पित की। मुख्यातिथि व्यापारी मोहन लाल शर्मा ने एंबुलेंस को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर श्री बालाजी अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज (Shree Balaji Hospital & Nursing College) के सीएमडी डॉ. राजेश शर्मा (CMD Dr. Rajesh Sharma) भी उपस्थित रहे।
यह एंबुलेंस में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital Tanda) में खड़ी होगी। 7807620030 पर संपर्क कर एंबुलेंस सेवा का लाभ ले सकते हैं। बता दें कि धेनुम आश्रय सदनम ट्रस्ट द्वारा मंगलवार व गुरूवार शाम को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में लंगर भी लगाया जाता है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…
- Advertisement -