- Advertisement -
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से कमेंट्री में अपना डेब्यू (debut) कर सकते हैं। इस खबर के बाद से एक बार फिर उनकी संन्यास (Retirement) की चर्चाओं से जोर पकड़ लिया है। ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मेजबान ब्रॉडकास्टर स्पोर्ट्स स्टार के इस प्रपोजल को अगर बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) मंजूरी दें तो ऐसा हो सकता है।
खबरों के मुताबिक़, पूर्व कप्तान को टेस्ट मैच के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसी दिन वे ऑन एयर होंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और टीम के अलावा सभी कप्तान राष्ट्रगान के लिए मैदान पर होंगे। हालांकि, अभी तक एमएस धोनी और बीसीसीआई की तरफ से इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
याद हो, इसी साल हुए वर्ल्ड कप (World Cup) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली हार के बाद से ही धोनी क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं। वे वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के मुकाबले के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। ऐसे में फैन इसे उनके संन्यास से जोड़कर देख रहे थे।
- Advertisement -