- Advertisement -
हमीरपुर। आज प्रदेश का हर वर्ग सरकार की असफलताओं का दंश झेल रहा है। हर वर्ग त्रस्त है। प्रदेश बेहाल है। प्रदेश सरकार की असफलताओं का बखान पार्टी कार्यकर्ता सब जगह जाकर करें। केंद्र सरकार द्वारा जन हित में शुरू की गई योजनाओं का लाभ जन जन को मिले यह कार्यकर्ता सुनिश्चित करें। पूर्व की बीजेपी सरकार में स्थापित विकास के आयामों का उल्लेख हर जगह जाकर करें। पार्टी के प्रमुख लोग ग्राम केन्द्रों और मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाताओं से बैठकें कर संपर्क साधें। यह बात पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने परिधि गृह में कार्यकार्ताओं की बैठक में कही। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की उपस्थिति में हमीरपुर मंडल के प्रमुख कार्यकार्ताओं की बैठक हुई। बैठक में हमीरपुर मंडल के प्रभारी राकेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा की वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेवारियां दी गई हैं, वो तत्परता से उन्हें निभाएं।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने चुनावों के मद्देनजर हमीरपुर के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। हमीरपुर मंडल ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के अनुभव का लाभ लेने हेतु विशेष रणनीति के तहत पार्टी के कार्यक्रमों और गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिम्मेवारियां सौंपी, जिसमें शहरी इकाई की जिम्मेवारी आदर्श कान्त को, वाड़ी-धनेड-ललीन ग्राम केंद्र की जिम्मेवारी प्यारेलाल शर्मा को, ब्राह्लड़ी-नाल्टी-जंगलरोपा की जिम्मेवारी रसील सिंह मनकोटिया को, अमरोह-मटानी-नेरी की राकेश ठाकुर को, डुगघा-घरथेडी की अजय शर्मा को, बोहणी-ल्म्ब्लू-बलोह की बीना कपिल को, अघार-उखली की संजीव कटवाल को, ताल-चमनेड ग्राम केंद्र की कमलेश कुमारी को, गुलेला ग्राम केंद्र की जिम्मेवारी सुरेश सोनी को सौंपी।
- Advertisement -