- Advertisement -
हमीरपुर। समस्याओं से भागना नहीं, समस्याओं का समाधान करना होता है सरकार का काम। जब शिमला में पीलिया से 32 मौतें हुई और करीब 32 हजार बीमार हुए तब भी सीएम शिमला छोड़ धर्मशाला आ गए थे। आब बर्फबारी से शिमलावासी परेशान हैं और सीएम फिर कांगड़ा पहुंच गए। आज हमीरपुर विस के स्वाहल गांव में नारायण सेवा संसथान के कार्यक्रम में उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने यह बात कही। धूमल ने सीएम के उस बयान को भी विचित्र बताया, जिसमें उन्होंने बर्फबारी से हो रही मौतों को समान्य बात कहा था। आज हमीरपुर के स्वाहल गांव में नारायण सेवा संस्थान के कार्यक्रम में पूर्व सीएम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम का जोरदार स्वागत किया। कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक के पूर्व चैयरमैन रसील सिंह मनकोटिया ने टोपी और पटका पहनाकर पूर्व सीएम का अभिनन्दन किया। स्थानीय पंचायत ने भी बड़ा फूलों का हार पहनाकर पूर्व सीएम का स्वागत किया। कार्यक्रम में जरुरतमंदों को कम्बल इत्यादि भी दिए गए। महिला मंडलों से आई हुई सदस्यों व आंगनवाड़ी की सदस्यों को दरिया, चाय कंटेनर आदि जरुरत का समान बांटा गया। कुछ लोग भी बीजेपी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए। उपस्थित जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि नारायण सेवा संस्थान द्वारा समाज के गरीब और जरुरतमंदों की सेवा के के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं. इसके लिए उन्होंने नारायण सेवा संस्थान के अधिकारियों और दानी सज्जनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए भी सत्ता सुख भोगने का नहीं बल्कि सेवा करने का साधन है। धूमल ने कहा की मेरे देश का नक्शा बदल रहा है। क्यूंकि केंद्र की मोदी सरकार लाजवाब काम कर रही है। केंद्र ने प्रदेश को भी करोड़ों अरबों की सौगातें दी हैं।
- Advertisement -