- Advertisement -
मंडी। जिला की ग्राम पंचायत स्यांज के तीन गांवों और हमीरपुर जिला के टिल्लू गांव में फैले डायरिया के प्रकोप पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंडी में कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि दोनों स्थानों पर अब हालात काबू में हैं और मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांवों में डायरिया के फैलने की जांच पड़ताल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेज दी गई हैं और साथ ही आईपीएच विभाग को भी पानी के सैंपल भरने के निर्देश दे दिए गए हैं।
कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि पानी की खराबी के कारण डायरिया फैलता है और गर्मियों में इसका अधिक प्रभाव देखने को मिलता है, लेकिन फिर भी पूरे मामले पर गंभीरता दिखाई जा रही है और पूरे तरीके से जांच पड़ताल की जा रही है। कौल सिंह ठाकुर ने बताया कि मरीजों को दवाइयां बांटी जा चुकी हैं और अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार जारी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पानी को उबाल कर पियें और खान-पान का विशेष ध्यान रखें।
- Advertisement -