- Advertisement -
पांवटा साहिब। यहां एक बार फिर बिना डीजल जीवनदायिनी 108 के पहिये थम गए हैं। करीब एक माह पहले भी डीजल की कमी से 108 के पहिए थम गए थे और उसके बाद कई दिनों तक चली हड़ताल ने दूरदराज क्षेत्रों के लोगों के लिए दिक्कतें पैदा कर दी थी। अब आज सुबह से ही डीजल की कमी के कारण 3 एबुलेंस गाड़ियां सिविल अस्पताल में खड़ी हैं। इसके कारण दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है।
बता दें कि पांवटा साहिब में आज सुबह से ही पीएचसी राजपुर, सीएच पांवटा व सीएच आईएफटी पांवटा की एंबुलेंस गाड़ियां अस्पताल परिसर में बिना डीजल के खड़ी हैं।हालांकि अधिक इमरजेंसी की स्थिति में सुबह से ही 102 एबुलेंस भेजी जा रही है। उधर, इस बारे में जीवीके 108 एबुलेंस के जिला सिरमौर मैनेजर गोपाल नेगी का कहना है कि काफी ज्यादा आउट स्टेंडिंग हो जाने के कारण डीजल वेंडर ने आज सुबह से गाड़ियों को तेल देने से मना कर दिया है। रविवार की छुट्टी होने के कारण इस समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। संभवत सोमवार की सुबह इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा।
- Advertisement -