- Advertisement -
डरोह( कांगड़ा)। सीएम जयराम ठाकुर हिमाचल प्रदेश पुलिस के डरोह स्थित प्रशिक्षण केंद्र में डीएसपी और सब इंस्पेक्टर के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने परेड का निरीक्षण किया व सलामी ली। इसके साथ ही सीएम ने डरोह में पौने दो करोड़ की लागत से बनाए गए प्रशिक्षु भवन का उद्घाटन किया। सीएम जयराम ने इस समारोह को संबोधित करते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने इस बात का ऐलान किया कि साइबर क्राइम और नारकोटिक्स के मामले बढ़ने के कारण नूरपुर में एडिशनल एसपी बैठेंगे।
बक़ौल सीएम जयराम, ‘पंजाब से सटे इलाकों क्राइम के मामले बढ़ने के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।’ सीएम ने आगे बताया कि डीआइजी इंटेलीजेंस एंड सिक्योरिटी कार्यालय शिमला से धर्मशाला में स्थापित होगा, इससे जिला कांगड़ा और निचले क्षेत्र में पुलिस फोर्स और सशक्त होगी। वहीं, ऑर्म्स ट्रेनिंग ऑफिस भी पालमपुर में शिफ्ट किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी प्रोबेशन कोर्स में प्रणव चौहान ओवर आल प्रथम रहे, आउटडोर में विजय कुमार प्रथम देव राज ऑल राउंड द्वितीय रहे। वहीं, सब इंस्पेक्टर प्रोबेशन में ऑल राउंड सैणी प्रथम, आउटडोर में यादेश कुमार प्रथम और शूटिंग में शिव कुमार प्रथम रहे। आज डरोह स्थित प्रशिक्षण केंद्र से तीन डीएसपी तथा 15 सब इंस्पेक्टर पास आउट हुए हैं।
- Advertisement -