-
Advertisement

डीआईजी संतोष पटियाल ने पट्टाधारकों को दिया अपना एरिया चिन्हित करने का आदेश
Last Updated on January 11, 2020 by
ऊना। जिला ऊना में अवैध खनन को लेकर विपक्ष लगातार सत्तापक्ष की घेरेबंदी कर रहा है। यहां तक कि नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी पिछले दिनों ऊना में रोष प्रदर्शन कर सरकार और पुलिस पर खनन को संरक्षण देने के आरोप जड़े थे। जिला ऊना में खनन पर लगाम लगाने के लिए अब खुद डीआईजी उत्तरी रेज संतोष पटियाल ( (DIG Northern Range Santosh Patial) फील्ड में उतर गए है। संतोष पटियाल ने आज ऊना और हरोली क्षेत्र में स्वां नदी के बीच काम कर रहे करीब एक दर्जन खनन-पट्टा क्षेत्रों का निरीक्षण( Inspection of mining lease area) किया। इस दौरान एसपी ऊना, एएसपी ऊना, डीएसपी हरोली और डीएसपी ऊना सहित विभन्न थानों और चौकियों के प्रभारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Kullu Police ने धरा 10 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी
डीआईजी संतोष पटियाल ने ऊना के लालसिंगी से निरीक्षण की शुरुआत की और खुद स्वां नदी के भीतर काम कर रहे खनन-पट्टों में चल रही गतिविधियों को जांचा। इस दौरान कई स्थानों पर अनियमितताएं भी पाई गई, जिसे डीआईजी द्वारा तुरंत सुधारने के आदेश दिए गए। वहीं डीआईजी ने खनन पट्टाधारकों को भी अपने अपने खनन क्षेत्र और डंप क्षेत्र को अलग अलग से चिन्हित करके उन पर निशान लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान संतोष पटियाल ने पुलिस के अधिकारीयों को भी अवैध और अवैज्ञानिक खनन ( (Illegal and unscientific mining)के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदर्श दिए। डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस द्वारा खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पटियाल ने कहा कि खनन पर और सख्ती करने के लिए ऊना पुलिस को अतिरिक्त जवान भी उपलब्ध करवा दिए गए है। डीआईजी ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत अन्य विभागों से बैठक करके खनन से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाएगी।