- Advertisement -
मोबाइल (Moblie) पर अकसर उपभोक्ता अनचाही कॉल से परेशान हो उठते हैं,उससे भी एक कदम आगे ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) मानसिक तनाव देता है। सरकार इस तरह की चीजों से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाने जा रही है। इसके लिए डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट (Digital Intelligence Unit) बनेगा,ता कि उपभोक्ताओं को राहत दिलाई जा सके। साथ ही फ्रॉड मैनेजमेंट और कंजयूमर प्रोटेक्शन के लिए पोर्टल भी बनाया जाएगा। सरकार इसके लिए जल्द ही टेलीकॉम कंपनियों और टेलीमार्केटर के साथ बैठक करने जा रही है। चूंकि अनचाही कॉल्स (Pesky Calls) के साथ-साथ लोन ऐप के जरिए धोखाधड़ी भी बढ़ी है, जिसको देखते हुए सरकार चौकन्नी हो गई है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बाबत निर्देश जारी किए हैं।
यानि डिजिटल फ्रॉड से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद (Telecom Minister Ravi Shankar Prasad) ने की। उसी में इन तमाम मसलों पर चर्चा की गई। बैठक में संचार माध्यमों के जरिए परेशान करने वाले कॉल व संदेश रोकने व वित्तीय धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्णय हुआ है। इस दौरान डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित बनाने पर जोर दिया गया। चर्चा इस बात पर हुई की धोखाधड़ी करने वालों को किसी तरह पैसा हड़पने से रोका जाए। इसी दिशा में अब उपरोक्त कदम उठाए जाएंगे,ताकि उपभोक्ताओं (Consumers) को इस तरह की धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
- Advertisement -