- Advertisement -
नाहन। हिमाचल प्रदेश में पेंशन संबंधी रिकॉर्ड के 80 लाख पेजेस का डिजिटाइजेशन पूरा हो गया है। अब जीपीएफ के रिकार्ड का डिजिटाइजेशन शुरू कर दिय गया है, ताकि पेंशनरों व जीपीएफ के अभिदाताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
यह जानकारी बुधवार को आयोजित पेंशन अदालत में दी गई। नाहन के डीसी आफिस में दो दिवसीय पेंशन अदालत में उप महालेखाकार धुव्र धौला द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई, ताकि डीडीओ द्वारा भेजे गए पेंशन व जीपीएफ संबंधी मामले अधूरे न रहे और अदायगी में विलंब न हो। सहायक लेखा अधिकारी नेत्र सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस दौरान पेंशन भोगियों व अभीदाताओं द्वारा मौके पर रखी गई समस्याओं एवं विभागों में पूर्ण दस्तावेज के अभाव में लंबित मामलों का निपटान भी मौके पर ही किया गया।
- Advertisement -