-
Advertisement
ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड Digitalization का काम पंचायत सचिवों के हवाले
मंडी। ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) के राशन कार्डों के डिजिटलाइजेशन (Digitalization) का कार्य अब पंचायत सचिवों द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी ने दी। उन्होंने बताया कि डिजिटलाइजेशन में नए राशन कार्ड (Ration Card) बनाना, उपभोक्ता का नाम जोड़ना व काटना, विलोपन पत्र जारी करना आदि कार्य किए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में यह कार्य पहले की भांति संबंधित निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि डिजिटलाइजेशन कार्य के लिए पंचायत सचिव (Panchayat Secretarie) को लॉगिन आईडी भी निरीक्षकों के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं तथा सचिवों को इस बारे निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के राशनकार्ड धारकों से आग्रह किया कि वे अब राशनकार्ड से संबंधित कार्य के लिए अपनी पंचायत में ही संपर्क करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group