Home » मनोरंजन » न्यूमोनिया की शिकायत के बाद दिलीप कुमार फिर अस्पताल में भर्ती
न्यूमोनिया की शिकायत के बाद दिलीप कुमार फिर अस्पताल में भर्ती
Update: Monday, October 8, 2018 @ 3:39 PM
मुंबई। दिग्गज अभिनेता
दिलीप कुमार को निमोनिया की शिकायत के बाद एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिलीप कुमार के एक पारिवारिक मित्र ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
फारूकी ने ट्वीट कर कहा, ”दिलीप कुमार को रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्हें फिर से निमोनिया हो गया है, जिसका इलाज किया जा रहा है। उनके लिए प्रार्थना। आपको ट्विटर पर जानकारी देते रहेंगे”। पिछले हफ्ते भी दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिलीप कुमार का स्वास्थ्य लगातार गिर रहा है और वह पिछले कई दिनों से डॉक्टरों की निगरानी में हैं। दिलीप कुमार को हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिली थी। वे कई दिन तक आईसीयू में भर्ती रहे।