-
Advertisement
दिनेश कुमार को IT का एडीशनल चार्ज, नरिंदर सिंह होंगे इंजीनियर इन चीफ
शिमला। हिमाचल सरकार ने गृह विभाग में अंडर सेक्रेट्री (Under Secretary Home) दिनेश कुमार गुप्ता को सूचना तकनीक विभाग के अंडर सेक्रेट्री की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी (Additional Charge) दी है। वे संयुक्त सचिव शिक्षा सुनील वर्मा से चार्ज लेंगे। सरकार की ओर शुक्रवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक सब्सटैंटिव सीनियर प्राइवेट सेक्रेट्री और एचपीएसएस नरिंदर सिंह को स्पेशल प्राइवेट सेक्रेट्री (Special Private Secretary) के पद पर प्रमोट करने के आदेश दिए हैं। एक अन्य अधिसूचना में कांगड़ा जोन में पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर नरिंदर पाल सिंह को पीडब्लूडी का इंजीनियर इन चीफ के रूप में प्रमोट किया है।