- Advertisement -
नाहन। प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीताराम मरड़ी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हिमाचल में नशे के खात्मे को लेकर पुलिस गंभीर है। नशा रोकने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। डीजीपी ने कहा कि नशा रोकने के लिए जहां राज्य स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। वहीं थाना स्तर पर नशा निवारण समितियों का गठन किया जा रहा है, जिसमें आमजन का भी सहयोग लिया जा रहा है।
डीजीपी ने कहा कि नशा कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है। ड्रंकन ड्राइविंग के बड़ी संख्या में चालान किए जा रहे हैं। अकेले सिरमौर जिला में 178 पियक्कड़ वाहन चालकों को एक दिन के लिए अदालत के माध्यम से जेल भेजा गया है। यही कारण है कि पुलिस की इस तरह की सख्ती से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि अकेले सिरमौर जिला में 8 महीने में 1393 चालान किए गए है। वहीं 178 लोगों को एक-एक दिन के लिए जेल भेजा गया है। मरडी ने कहा कि नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस ने बेहतरीन काम किया है। इसके लिए उन्होंने एसपी सिरमौर रोहित मालपानी की भी पीठ थपथपाई।
उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ भी सिरमौर पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष एनडीपीएस एक्ट के तहत सिरमौर में 28 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि इस साल अब तक 47 मामले दर्ज किए जा चुके है। वहीं साढ़े 8 किलो चरस के साथ नशीली दवाएं भी भारी मात्रा में बरामद की गई है। इस मौके पर एसपी सिरमौर रोहित मालपानी भी मौजूद रहे।
- Advertisement -