- Advertisement -
शिमला। सरकार ने साल के पहले दिन दो विभागों में उच्च पदों पर तीन नए आदेश जारी किए। रविवार यानी छुट्टी के दिन इनकी अधिसूचना जारी हुई है। इसके तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक आरएस नेगी को एक वर्ष का सेवाविस्तार दिया गया है। नेगी 31 दिसंबर को रिटायर होने थे, लेकिन सरकार ने उन्हें एक वर्ष का सेवा विस्तार दे दिया। यानी अब वे 31 दिसंबर 2017 को रिटायर होंगे।
उधर, सरकार ने शिक्षा विभाग में दो नई तैनातियां की। इसके तहत उच्च शिक्षा निदेशक के पद का अतिरिक्त कार्यभार संयुक्त निदेशक बीएल बिंटा को सौपा है। इनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। यह पद दिनकर बुराथोकी के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हुआ था। बुराथोकी 31 दिसंबर को रिटायर हुए थे। इस बीच सरकार ने उच्च शिक्षा निदेशक के दूसरे प्रबल दावेदार अतिरिक्त निदेशक अमर देव को शिक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। इनकी नियुक्त तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इन दोनों पदों को लेकर आज ही अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों को लेकर कल देरशाम सीएम वीरभद्र सिंह से चर्चा हुई थी और उनसे ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद रविवार को कार्मिक विभाग ने इनकी अधिसूचना जारी की है।
- Advertisement -