-
Advertisement
सोलन: पानी-बिजली कनेक्शन के बिना आपदा प्रभावितों के नहीं बन पा रहे घर
नरेंद्र कुमार/सोलन। हिमाचल की प्राकृतिक आपदा (Himachal Rain Calamity) में क्षतिग्रस्त हुए मकानों का दोबारा बनवाने (Reconstruction) या उनकी मरम्मत (Repair) करने वाले परिवारों के लिए अब दोहरी मुश्किल आ खड़ी हुई है। किराए के मकानों में रह रहे ये परिवार बिना बिजली-पानी के कनेक्शन (Without Water And Electricity Connection) के अपने टूटे मकानों को दोबारा नहीं बनवा पा रहे हैं। प्रभावित परिवार दोनों कनेक्शंस को जुड़वाने के लिए बार-बार आवेदन (Apply) कर रहे हैं। इसके बाद भी कनेक्शन नहीं जोड़े जाने से उनकी समस्या गंभीर होती जा रही है। आपदा के बाद इन घरों के पूरी तरह से टूट जाने के कारण बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए गए थे। अब प्रभावित परिवार इन दोनों कनेक्शनों को दोबारा जोड़े बिना निर्माण का काम नहीं कर पा रहे हैं।
बिजली विभाग को करनी चाहिए मदद
प्रभावित परिवारों की मांग है कि प्रशासन (Administration) को ऐसे समय पर उनकी मदद करनी चाहिए, जो नहीं हो रही है। काठी पंचायत के उप प्रधान सुनील ठाकुर ने कहा कि आपदा के दौरान कई मकानों को भारी नुकसान हुआ है। कुछ घर पूरी तरह से गिरने की कगार पर पहुंच गए थी। अब प्रभावित परिवार फिर से अपने घरों की मरम्मत कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बिजली और पानी का कनेक्शन बहाल (Restore) करने की जरूरत है। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन बिजली विभाग को ऐसे सभी प्रभावित परिवारों के पानी-बिजली कनेक्शन बहाली करने का आदेश जारी करे।