-
Advertisement
Media में आधारहीन बयानबाजी करने वाले कांग्रेसियों पर शिकंजा कसेगी Discipline Committee
मंडी। मीडिया में आधारहीन बयानबाजी करने वाले कांग्रेसियों पर अब कांग्रेस हाईकमान द्वारा गठित अनुशासन समिति (Discipline committee) शिकंजा कसेगी। यह समिति इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व सोशल मीडिया में आधारहीन बयानबाजी की शिकायत का निपटारा करेगी। शिकायत (complaint) मिलने के बाद समिति की ओर से नोटिस जारी कर जवाब तलब किया जाएगा। यदि समिति संबंधित कार्यकर्ता या नेता के तर्क से संतुष्ट नहीं होती है तो उसे पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित तक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल High Court में 8 जून से होने वाला ग्रीष्मकालीन अवकाश रद्द
प्रदेशभर से अभी तक समिति के पास पहुंची 17 शिकायतें
अनुशासन समिति के सदस्य चेतराम ठाकुर ने बताया कि समिति के दायरे में कांग्रेस (Congress) से जुड़े फ्रंटल संगठन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अनुशसनहीनता को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि सभी के लिए एक तरह के मापदंड होंगे। कमेटी द्वारा सोशल मीडिया समेत प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दिए जा रहे बयान पर पैनी नजर रहेगी। चेतराम ठाकुर ने बताया कि प्रदेशभर से अभी तक कमेटी को 17 शिकायतें मिली हैं। इनमें तीन शिकायतें मंडी जिला से संबंधित हैं जिनका निपटारा किया जा रहा है। इन सभी शिकायतों में नियमानुसार कार्रवाई अमल पर लाई जा रही है। बता दें कि इस पांच सदस्यीय अनुशासन समित के अध्यक्ष पूर्व मंत्री धनी राम शांडिल हैं, जबकि विधायक पवन काजल, चेतराम ठाकुर, वीरेंद्र सूद, शर्मिला पटियाल कमेटी सदस्य हैं। यह सभी विभिन्न माध्यमों से निगरानी करेंगे और आवश्यक कार्रवाई भी अमल पर लाएंगे।