-
Advertisement
Kangra के मंत्रियों और विधायकों से Jai Ram की चर्चा, क्या हुई बात जानिए
शिमला। बीजेपी (BJP) विधायक दल की बुधवार को हुई बैठक के बाद आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की कांगड़ा (Kangra) के मंत्रियों व विधायकों के साथ चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि संगठन व विकास को लेकर बातचीत हुई। इसके साथ ही कई मसले भी बातचीत के साथ हल किए गए। बैठक के बारे में शहरी विकास एवं आवास मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Chaudhary) ने बताया कि स्वस्थ्य परंपरा के बीच हेल्दी चर्चा हुई है। सीएम जयराम ठाकुर से छोटी छोटी बातों पर विस्तार से चर्चा हुई। विधायकों के जो भी मसले थे उन्हें हल किया गया। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा के बाद अब अन्य जिलों के मंत्रियों व विधायकों (MLA) के साथ भी बैठक कर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकों की परंपरा पहले भी रही है। संगठन व विकास के मुद्दे पर चर्चा हुई है। बैठक में बहुत से मसले हल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: मणिकर्ण घाटी से लापता हुई नाबालिग का NHPC डैम में तैरता मिला शव
वहीं, उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर (Bikram Singh Thakur) ने बैठक के बारे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने बस इतना ही कहा कि घर की बातें हैं घर में ही रहती है। सीएम जयराम ठाकुर को सभी के साथ समन्वय बिठाना होता है।