- Advertisement -
शिमला। कल विधानसभा के मानसून सत्र ( monsoon session) के हंगामेदार होने की उम्मीद है। धारा 118 को लेकर सदन के तपने की उम्मीद है। कल नियम 62 के तहत शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) द्वारा इस मुद्दे पर लाए जा रहे ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विक्रमादित्य सिंह भू राजस्व अधिनियम 1972 की धारा 35ए के खत्म करने पर धारा 118 के कमजोर पड़ने को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। हालांकि यह प्रस्ताव आज के लिए लिस्टिड हुआ था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब यह प्रस्ताव कल लाया जाएगा।
बता दें कि टूरिज्म की संपत्ति लीज पर देने का मामला अभी हिमाचल में गरमाया हुआ है। इन्वेस्टर मीट की वेबसाइट पर सूचना अपलोड करने को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। हालांकि सीएम जयराम ठाकुर ने आज स्पष्ट किया है कि वेबसाइट पर यह सूचना गलती से अपलोड हुई है। इसे हटा दिया गया है। मामले की रिपोर्ट मांगी है। फिर भी विपक्ष मामले को लेकर तेबर तल्ख किए हुए है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने साफतौर पर हिमाचल की बोली लगाने के आरोप लगाए हैं। कहा कि बेशकीमती संपत्तियों का सौदा सरकार कौड़ियों के भाव करने की फिराक में है। ऐसे में कल सदन में लाए जाने वाले ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन तपने की पूरी पूरी उम्मीद है। आपको बता दें कि आज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने भी धारा 118 को लेकर प्रश्न पूछा था। उन्होंने था कि सरकार धारा 118 में संशोधन करने या इसे समाप्त करने का विचार कर रही है। इस पर सरकार की तरफ से नहीं में जवाब मिला है।
- Advertisement -