कांग्रेस के नव संकल्प का आखिरी दिन, ‘चिंतन शिविर’ में उठा EVM का मुद्दा

प्रेजेंटेशन के माध्यम से उजागर किए तथ्य

कांग्रेस के नव संकल्प का आखिरी दिन, ‘चिंतन शिविर’ में उठा EVM का मुद्दा

- Advertisement -

कांग्रेस के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर में आज ईवीएम का मुद्दा बेहद खास रहा है। इस चर्चा में एक प्रेजेंटेशन दिखाई गई, जिसमें ये बताया गया कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है। खासतौर पर हाल के कुछ समय में पार्टी की कम होती सीटों के मद्देनजर चिंतन शिविर (Chintan Shivir) आयोजित किया गया है।


ये भी पढ़ें-कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच सुनील जाखड़ ने पार्टी को कहा अलविदा

बता दें कि इस प्रेजेंटेशन में उन तथ्यों को उजागर किया गया, जिससे ईवीएम को हैक किया जा सकता है और एकतरफा जीत दर्ज की जा सकती है। गौरतलब है कि ‘चिंतन शिविर’ के दौरान बैलेट पेपर पर चुनाव की मांग का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन उपसमूह ने इसे ठुकरा दिया और कहा कि यह सभी दलों की चिंता है और इस पर सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

प्रस्ताव यह था कि कांग्रेस को इस पर एक प्रस्ताव लाना चाहिए, लेकिन पार्टी ने कहा कि ‘शिविर पार्टी और उसके भविष्य के एजेंडे की आंतरिक चर्चा के लिए है। बैठक के दौरान कई नेता थे जिन्होंने ईवीएम (EVM) का विरोध किया और मुखर स्वरों में से एक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल थे। बैठक में कहा गया कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन चल रहे शिविर में पार्टी अपने भविष्य के कार्यक्रमों के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार कर रही है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस साल 15 अगस्त से कश्मीर से कन्याकुमारी तक जनता से जुड़ने के लिए पदयात्रा (पैदल मार्च) शुरू करने की संभावना है। यह यात्रा पार्टी के ‘चिंतन शिविर’ के दौरान चर्चा का हिस्सा रही। जन-समर्थक एजेंडे को आगे बढ़ाने और सरकार की ‘विफलताओं’ और लोगों की दुर्दशा को उजागर करने के लिए राज्य के नेताओं द्वारा प्रत्येक राज्य में इसी तरह की ‘पदयात्रा’ का आयोजन किया जाएगा। अंतिम निर्णय सीडब्ल्यूसी द्वारा लिया जाएगा, हालांकि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुद्रास्फीति और आर्थिक मुद्दों पर सरकार के खिलाफ एक जन आंदोलन कार्यक्रम पर चर्चा की है।

–आईएएनएस

 

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | chintan shivir | Nav Sankalp Chintan Shivir | congress | rahul gandhi | national news | EVM
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है