Home » News » अपराधिक मामलों पर पुलिस मुख्यालय में मंथन
अपराधिक मामलों पर पुलिस मुख्यालय में मंथन
Update: Thursday, September 6, 2018 @ 11:07 AM
शिमला। प्रदेश पुलिस मुख्यालय में बुधवार को साउथ रेंज की समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश पुलिस महानिदेशक एसआर मरडी ने की। बैठक में साउथ रेंज शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के तहत आने वाले अपराधिक मामलों पर चर्चा हुई और आगामी रणनीति बनाई गई।
इस अवसर पर
डीजीपी ने अधिकारियों को खनन माफिया, ड्रग्स व वन माफिया से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नशा तस्करों को पकडऩे के लिए व्यापक कदम उठाने की बात भी कहीं।
उन्होंने सूचना तंत्र काे मजूबत करने और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने को कहा। बैठक में
साउथ रेंज के तहत आने वाले जिलों के पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक में साउंथ रेंज के आइजी, डीआईजी, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। यह बैठक सुबह 10 बजे शुरु हुई और शाम 5 बजे तक चली।