- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई जंगलों (Australian forests) में लगी भीषण आग (fire) इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। ऑस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बताया कि स्थानीय जंगलों में लगी भीषण आग अपना मौसम कैसे बना रही है। दरअसल, गर्म हवा और धुंआ जब काफी ऊपर पहुंचते हैं तो कम वायुमंडलीय दबाव के कारण ठंडे होकर बादल बनने लगते हैं। वहीं, अस्थिर वातावरण में तूफान उत्पन्न हो सकता है और बिजली कड़कने से आग और बढ़ सकती है।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें समुद्र तट पर बैठा एक शख्स और कुत्ता ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग को देख रहे हैं। उन्होंने लिखा, ‘मैंने यह तस्वीर देखी और मैं अब भी स्तब्ध हूं, ये आग शब्दों से परे है, हर दमकलकर्मी से वॉलंटियर से हर परिवार, हम आपके साथ हैं, आप सच्चे हीरो हैं।’
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई जंगलों में लगी आग से निकले धुएं के कारण न्यूज़ीलैंड के ग्लेशियर के भूरे होने की तस्वीरें सामने आई हैं। मौसम पूर्वानुमान बताने वाली न्यूज़ीलैंड की ‘मेटसर्विस’ ने कहा, ‘2000 किलोमीटर दूर से तैस्मन सागर पार कर आया धुआं साफ-साफ देखा जा सकता है।’ सितंबर में शुरू हुई आग से ऑस्ट्रेलिया में अबतक कम-से-कम 18 मौतें हो चुकी हैं।
- Advertisement -