- Advertisement -
नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने संसद में कहा है, ‘फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) जी को ना हिरासत में लिया गया है, ना अरेस्ट किया गया है, अपनी मर्ज़ी से अपने घर पर हैं।’ वहीं अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि मैं अपनी मर्जी से घर में क्यों रहूंगा, जबकि मेरा राज्य जल रहा है। लोगों को जेल में डाला जा रहा है। यह वह भारत नहीं है, जिसमें मैं विश्वास करता हूं। मुझे इस बात का दुख है कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस तरह से झूठ बोल रहे हैं। इस दौरान जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम रो (Cried) भी पड़े।
दरअसल, लोकसभा में फारूक अब्दुल्ला की गैरमौजूदगी पर उनके बगल में बैठने वालीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा था कि अब्दुल्ला के बिना कश्मीर पर डिबेट अधूरी है। जिसके जवाब में शाह ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला जी अपने घर पर हैं, नजरबंद भी नहीं है, उनकी तबीयत अच्छी है और मौज-मस्ती कर रहे हैं। उन्हें नहीं आना है तो बंदूक कनपटी पर रखकर हम बाहर नहीं ला सकते। वहीं बहस के दौरान डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) से सांसद फारूक अब्दुल्ला सदन में नहीं हैं और वह गिरफ्तार हैं। उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से कहा, ‘आपको स्पीकर के तौर पर सदस्यों की सुरक्षा करनी चाहिए। आपको निष्पक्ष रहना चाहिए।’
- Advertisement -