-
Advertisement

खतरनाक है Corona वाली डिसइन्फेक्शन टनल: स्वास्थ्य अधिकारी ने दी चेतावनी
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच कई जगहों लोगों को पूरी तरह से सैनेटाइज करने के लिए कई राज्यों में डिसइन्फेक्शन टनल (Disinfection tunnel) स्थापित की गई है। इसी तरह की एक मशीन हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ अस्पताल और ऊना जिले में भी लगाई गई है। वहीँ अब मशीन के बारे में एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है। दरअसल तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि क्लोरीन, अल्कोहल और लाइजोल का इंसानों के शरीर पर छिड़काव न सिर्फ हानिकारक है, बल्कि इसका विपरीत असर भी पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Bangladesh के संस्थापक मुजीबुर्रहमान के हत्यारे कैप्टन को आधी रात दी गई फांसी
इस सिलसिले में तमिलनाडु के पब्लिक स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने एक आदेश भी जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि डिसइन्फेक्शन टनल का इस्तेमाल बंद किया जाना चाहिए। वहीँ इस टनल को बनाने वाली संस्था का दावा है कि इससे गुजरने वाला शख्स क्लोरीन और अल्कोहल के प्रभाव से बहुत हद तक कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो जाता है। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने डिसइन्फेक्शन टनल की खामियों के बारे में बताते हुए उन्होंने तर्क दिया है कि अगर कोई व्यक्ति इस टनल से गुजरेगा तो उसके अंदर एक धारणा बन जाएगी कि वह पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। इसके बाद वह हाथ धोने जैसे जरूरी उपायों को पूरी तरह से छोड़ देगा, जिसका विपरीत परिणाम देखने को मिलेगा। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने इस आदेश को सभी डिप्टी डायरेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को भेजा है और इस नियम का पालन करने को कहा है।