-
Advertisement
दंपति के बीच नॉन वेज खाने को लेकर हुआ विवाद सोशल मीडिया तक पहुंचा, लोगों ने लिखा ‘मटन का मोह ना छूटे’
नई दिल्ली। खाने को लेकर घर में किचकिच होना आम बात है। खासकर नॉन वेज खाने को लेकर तकरार तब बढ़ जाती है, जब जोड़े में से कोई एक नॉन वेज लवर हो और दूसरा प्योर वेजिटेरियन। ऐसा ही कुछ मामला इन दिनों सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
एक दंपति में नॉनवेज खाने (Non-Veg Food) को लेकर तकरार ऐसी बढ़ी कि पति ने अपनी पत्नी को अल्टीमेटम दे दिया। पति ने उसे कहा कि प्यार चाहिए या मटन, यह तुम तय कर लो। इसके साथ ही पति ने कॉलमिस्ट से इस बारे में सलाह भी मांगी है, पति का कहना है कि पत्नी मटन छोड़ने से इंकार कर रही है। वहीं, दंपति के बीच इस वेज नॉनवेज की लड़ाई में सोशल मीडिया यूजर्स खूब चटखारे ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें-जब सरकारी दफ्तर से फाइल लेकर भागी बकरी, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
‘प्यार चाहिए या मटन चाहिए’
दरअसल, वायरल हो रही एक अखबार की कटिंग में शख्स ने बताया कि ‘उसकी पत्नी को घर के बाहर मीट खाना पसंद है। जबकि शादी से पहले पत्नी ने कहा था कि वह उसके खातिर मटन को छोड़ देगी। कुछ ही दिनों पहले पति को इस बात की भनक लगी कि पत्नी अब भी चोरी छिपे मटन खाया करती है।
पति ने आगे लिखा, ‘वह बहुत सुंदर थी, इसलिए मैं उससे इस शर्त पर शादी करने के लिए तैयार हो गया कि वह फिर कभी भी मटन नहीं खाएगी। लेकिन अब वह कहती है कि उसे मटन बहुत पसंद है और वह इसके बिना नहीं रह सकती है।’ जिसपर पति ने अब पत्नी को अल्टीमेटम दिया है कि- ‘मटन या फिर मैं।’ हालांकि, उसे डर है कि उसकी पत्नी उसके ऊपर मटन को चुन सकती है।
प्यार चाहिए या मटन चाहिए pic.twitter.com/JFJhRB1pbz
— ParanjoyGuhaThakurta (@paranjoygt) December 1, 2021
पति की इस शिकायत पर ट्विटर यूजर्स ने रिएक्ट किया। एक यूजर ने कहा- ‘ये तो कई लोगों की समस्या है’ तो दूसरे यूजर ने लिखा- ‘बिना मटन, नामुमकिन।’ वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ये तो अपनी-अपनी पसंद है। तो कुछ लोगों ने आपसी बातचीत से सुलझाने की सलाह दी।